loader

हिमाचल: 16 सीटों पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे बगावती नेता

पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के लिए इस बार चुनावी लड़ाई मुश्किल हो सकती है। पार्टी ने इस बार 11 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है। इस वजह से इनके विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कांगड़ा सदर और जोगिंदर नगर सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को टिकट देने की वजह से भी जबरदस्त नाराजगी है। टिकट न मिलने की वजह से बीजेपी के 16 व कांग्रेस के 13 नेता अपने दम पर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। 

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होनी है और इस लिहाज से कुछ ही दिन का वक्त चुनाव प्रचार के लिए बचा है। हालांकि पिछले दिनों में बीजेपी नेतृत्व ने तमाम बागी नेताओं को मनाने की कोशिश की है लेकिन उसे खास सफलता नहीं मिली है। 

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 11 सिटिंग विधायकों में से 7 विधायक ऐसे हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी हैं। बीजेपी ने इस बार प्रेम कुमार धूमल को भी चुनाव मैदान में नहीं उतारा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ससुर गुलाब सिंह ठाकुर को भी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है। 

ताज़ा ख़बरें

कम से कम 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां बीजेपी को अपने नेताओं के असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। यह सीटें झंडुता, रोहड़ू, बड़सर, चंबा, इंदौरा, धर्मशाला, बिलासपुर सदर, मंडी सदर, सुंदरनगर, नालागढ़, किन्नौर, फतेहपुर, बंजार और कुल्लू आदि हैं। 

दूसरी ओर, कांग्रेस को भी 13 सीटों पर पार्टी नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। इनमें करसोग, जयसिंहपुर, अर्की, जोगिंदर नगर, नाचन, आनी, ठियोग, झंडुता, बिलासपुर, चौपाल, सुलह, चिंतपूर्णी और पछड़ आदि शामिल हैं।

हिमाचल से और खबरें

हिमाचल बीजेपी में गुटबाजी

कांग्रेस की तरह ही हिमाचल प्रदेश बीजेपी में भी जबरदस्त गुटबाजी है। हिमाचल बीजेपी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खेमे साफ-साफ आमने-सामने दिखाई देते हैं। प्रेम कुमार धूमल के बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो जयराम ठाकुर पर ही दांव लगाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से आते हैं, ऐसे में टिकट बंटवारे में इन तमाम नेताओं के समर्थक आमने-सामने दिखाई दिए और जिन्हें टिकट नहीं मिला, ऐसे नेता चुनाव मैदान में कूद गए। इन्हें मना पाना पार्टी नेतृत्व के लिए आसान नहीं होगा। 

ये हैं असंतुष्ट नेता 

बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं में नालागढ़ से केएल ठाकुर, आनी से किशोरी लाल, सुंदर नगर से अभिषेक ठाकुर, मंडी से प्रवीण शर्मा, बंजार से हितेश्वर और विभा सिंह, धर्मशाला से विपिन नैहरिया और अनिल चौधरी, बड़सर से संजीव शर्मा आदि हैं। कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की बात करें तो चौपाल से सुभाष मंगलेट, बिलासपुर से तिलक राज, आनी से परस राम, जयसिंहपुर से सुशील कौल, इंदौरा से कमल किशोर, जोगिंदर नगर से संजीव भंडारी, अर्की से राजेंद्र ठाकुर आदि नेताओं के नाम शामिल हैं। 

BJP congress rebels in Himachal Pradesh Assembly elections 2022 - Satya Hindi

बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं को मना रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला भी असंतुष्ट नेताओं को मनाने के काम में जुटे हैं। 

हिमाचल प्रदेश में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी और कांग्रेस कितने नेताओं को चुनाव मैदान से हटने के लिए राजी कर पाते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हिमाचल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें