स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफ़ा देना पड़ा है। राज्य में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। यह ऑडियो क्लिप स्वास्थ्य महकमे के निदेशक डॉ. अजय गुप्ता की है। ऑडियो क्लिप में 5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने की बात हो रही है।
हिमाचल प्रदेश: पीपीई किट घोटाले का शोर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा
- हिमाचल
- |
- 27 May, 2020
स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफ़ा देना पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निवर्तमान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल।
ख़बरों के मुताबिक़, यह मामला पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट और सैनिटाइजर की ख़रीद घोटाले में रिश्वत लेने से जुड़ा है। विपक्षी दल कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।