स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफ़ा देना पड़ा है। राज्य में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। यह ऑडियो क्लिप स्वास्थ्य महकमे के निदेशक डॉ. अजय गुप्ता की है। ऑडियो क्लिप में 5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने की बात हो रही है।