loader

हिमाचल: क्यों मिली बीजेपी को इतनी बड़ी हार?; सीएम को बदलने की चर्चा

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बड़ी हार मिली है। हार इतनी बड़ी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी की जिस लोकसभा सीट को बीजेपी ने 4 लाख से ज़्यादा वोटों से जीता था, वहां भी उसे शिकस्त मिली है। तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी पार्टी के ख़िलाफ़ गए हैं। नतीजों ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की चिंता इसलिए भी बढ़ाई है क्योंकि राज्य के विधानसभा चुनाव में एक साल का वक़्त बचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदले जाने की चर्चा भी मीडिया के गलियारों में हो रही है। 

हालांकि जयराम ठाकुर ने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा रहा लेकिन इस सवाल का जवाब प्रदेश बीजेपी और राज्य सरकार के पास नहीं है कि सत्ता में होने के बावजूद चारों सीटों पर उन्हें हार कैसे मिली। 

यह चुनाव हिमाचल की जनता के मूड को साफ-साफ दिखाता है कि वह राज्य में बीजेपी सरकार के कामकाज से ख़ुश नहीं है। वरना पार्टी कम से कम मंडी लोकसभा की सीट नहीं हारती।

पूरी ताक़त झोंकी थी 

यह हार तब हुई है जब जयराम ठाकुर, उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों सहित बीजेपी पदाधिकारियों ने चुनाव में पूरी ताक़त झोंकी हुई थी। चुनाव की पूरी कमान ख़ुद जयराम ठाकुर ने संभाली थी। मंडी मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है और इस वजह से भी यह हार सीधे जयराम ठाकुर पर असर करती है। 

एक बड़ी बात यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी राज्य से आते हैं। इसलिए स्वाभाविक रूप से नड्डा की नज़र उपचुनाव और यहां पार्टी के प्रदर्शन पर थी। 

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस को मिली ऊर्जा

निश्चित रूप से इन नतीजों ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को बड़ी ऊर्जा दी है। माना जा रहा है कि ये नतीजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की ताक़त देंगे। ये उपचुनाव सेमीफ़ाइनल की तरह थे और बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताक़त लगा दी थी। दोनों दलों ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की फ़ौज को मैदान में उतार दिया था। 
बीजेपी के लिए चिंता की वजह यह भी है कि उसे कांग्रेस से काफ़ी कम वोट मिले हैं। बीजेपी को उपचुनाव में सिर्फ़ 28% वोट मिले जबकि कांग्रेस ने 48% वोट हासिल किए हैं।

बीजेपी में गुटबाज़ी?

उपचुनाव में हार की एक बड़ी वजह गुटबाज़ी को भी माना जा रहा है। इस ओर ख़ुद जयराम ठाकुर ने भी इशारा किया है। नतीजों के बाद बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस बात को कहा भी है कि पूरे चुनाव के दौरान अकेले जयराम ठाकुर ही चेहरा थे, पार्टी के बाक़ी नेता कहां थे। 

इसके अलावा टिकट वितरण में गड़बड़ी को भी बीजेपी की हार का बड़ा कारण माना जा रहा है। फतेहपुर में कृपाल परमार, जुब्बल-कोटखाई में चेतन बरागटा और अर्की सीट पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा की अनदेखी भी पार्टी को भारी पड़ी है। 

Himachal pradesh bypoll results 2021 BJP defeated - Satya Hindi
प्रतिभा सिंह।
2017 के विधानसभा चुनाव में 68 सीटों वाले हिमाचल में 44 सीटें और फिर 2019 में चारों लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी को उपचुनावों में मिली हार वाक़ई बड़ी है। 

हिमाचल से और ख़बरें

सीएम बदलेगी बीजेपी?

ऐसे में निश्चित रूप से बीजेपी हाईकमान इस बात पर विचार कर सकता है कि क्या उसे विधानसभा चुनाव में जयराम ठाकुर के ही नेतृत्व में उतरना चाहिए। बीजेपी प्रयोग करने में हिचकती नहीं है। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में वह कुछ ही महीने में तीन मुख्यमंत्री दे चुकी है। ऐसे में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही बीजेपी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, यह नहीं कहा जा सकता। 

दूसरी ओर, कांग्रेस अगर इन नतीजों के बाद अपने बढ़े हुए मनोबल को बनाए रखती है तो वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हिमाचल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें