हिमाचल प्रदेश की कुल 4 लोकसभा सीटों को जीतने का सारा दारोमदार जयराम ठाकुर पर ही है क्योंकि दिग्गज नेता शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल चुनावी परिदृश्य से दूर हैं।
बीजेपी दो मौजूदा सांसदों शांता कुमार और वीरेंद्र कश्यप का टिकट काट चुकी है जिससे अब सभी चारों सीटों को जिताने की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री के ऊपर ही आ गई है।
ओबीसी नेता एवं विधायक रमेश धवाला भी नाख़ुश बताये जा रहे हैं। नुरपुर के विधायक राकेश पठानिया, भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरियाल और पंचायती राज मंत्री वीरेन्दर कंवर भी जयराम ठाकुर से मुँह फुलाये बैठे हैं।