हिमाचल के बिलासपुर में एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिला देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि पिछले महीने गेहूँ के आटे में विस्फोटक मिलाकर गाय को खिला दिया गया था। यह मामला तब आया जब एक घायल गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाय के मालिक ने उस वीडियो को पोस्ट किया था। इसमें कहा गया था कि केरल में गर्भवती हथिनी को जिस तरह से विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया गया था और उससे उसकी मौत हो गई थी विस्फोटक खिलाने की वैसी ही घटना हिमाचल प्रदेश में एक गर्भवती के साथ हुई है।
हिमाचल: विस्फोटक खिलाने से गर्भवती गाय घायल, एक आरोपी गिरफ़्तार
- हिमाचल
- |
- 29 Mar, 2025
हिमाचल के बिलासपुर में गर्भवती गाय को विस्फोटक खिला देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि पिछले महीने गेहूँ के आटे में विस्फोटक मिलाकर गाय को खिला दिया गया था।

प्रतीकात्मक तसवीर
बता दें कि हाल ही में केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई है। कुछ लोगों ने अनानास के अंदर पटाखे भर दिए थे और ये अनानास उसे खाने के लिए दिए थे। हथिनी के मुंह में पटाखे फट गए और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके पेट में जो बच्चा था, वह भी मर गया। सोशल मीडिया पर हथिनी और उसके बच्चे की मौत को लेकर लोगों ने गहरा दुख जताया और पटाखे खिलाने वाले लोगों को जमकर लानतें भेजीं।