भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2,07,615 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों में संक्रमण बहुत तेज़ रफ़्तार से बढ़ा है। संक्रमण की रफ़्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना के मामलों के 1 लाख से 2 लाख तक पहुंचने में सिर्फ़ 15 दिन लगे। जबकि इससे पहले 1 लाख तक पहुंचने में 111 दिन लगे थे। इस रफ़्तार के कारण भारत दुनिया के 7 सबसे ज़्यादा संक्रमित देशों की सूची में शामिल हो गया है।