पुलवामा हमले के बाद से शुरू हुआ कश्मीरियों पर हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को एक संगठन के लोगों ने जमकर पीट दिया। 
जम्मू-कश्मीर के दो युवक लखनऊ में ड्राई फ़्रूट्स बेच रहे थे। इस बीच कुछ लोग वहाँ पहुँचे और उनके बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने कश्मीरी युवकों की पिटाई शुरू कर दी। हालाँकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, इसके बाद पिटाई करने वाले युवक वहाँ से चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।