कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज देश के लिए क्रूर मजाक साबित हुआ है। कोरोना संकट को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सोनिया मोदी सरकार पर ख़ासी हमलावर रहीं।
20 लाख करोड़ का पैकेज देश के लिए क्रूर मजाक साबित हुआ: सोनिया
- देश
- |
- 22 May, 2020
कोरोना संकट को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में सोनिया मोदी सरकार पर ख़ासी हमलावर रहीं।

एनडीटीवी के मुताबिक़, सोनिया ने कहा कि सारी ताक़तें अब एक ऑफ़िस में सिमटकर रह गई हैं और इसका नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) है। सोनिया ने कहा, ‘संघवाद की भावना हमारे संविधान का अटूट अंग है लेकिन इसे भुला दिया गया है।’