अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर देश भर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों सहित आईटीबीपी के जवानों और आम लोगों ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौक़े पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।