अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर देश भर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों सहित आईटीबीपी के जवानों और आम लोगों ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौक़े पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।
कोरोना महामारी के बीच उम्मीद की किरण है योग: मोदी
- देश
- |
- 21 Jun, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है और इसमें योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। मोदी ने कहा कि योग तनाव से उमंग और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने योग अभ्यास करते हुए अपनी फ़ोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया और लोगों से अपील की कि बेहतर सेहत के लिए वे योग ज़रूर करें।