भारत में 5G सेवा को लांच कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में इस सेवा को शुरू किया। इस मौके पर कारोबारी जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि चार महानगरों सहित आठ शहरों में 5G सेवाएं शुरू की जा रही हैं और मार्च 2024 तक पूरे देश को कवर कर लिया जाएगा।
भारत में लांच हुई 5G सेवा, तेज चलेगा इंटरनेट
- देश
- |
- 1 Oct, 2022
भारत में 5G सेवा शुरू होने के बाद कुछ ही सेकेंड में वीडियो डाउनलोड हो सकेंगे और इससे मोबाइल इंटरनेट से जुड़े तमाम कामकाज करने में बेहद सहूलियत होगी।

जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं देने का वादा किया है।