एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने सोमवार से (25 मई) शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों के लिए नियम-क़ायदे तय किए हैं। एएआई ने गुरुवार को इन नियम-क़ायदों के बारे में जानकारी दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि 25 मई से घरेलू उड़ानों  को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सभी एयरपोर्ट्स और एयर कैरियर्स को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।