सीबीआई ने दिल्ली सरकार की शराब नीति और शराब घोटाले को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें 13 नाम हैं। उन 13 नामों में एक नाम विजय नायर है। विजय नायर की चर्चा मीडिया में बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन विजय नायर के बारे में तमाम दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं। जैसे मी टु के आरापों में फंसे इस शख्स ने कैसे आम आदमी पार्टी पर पकड़ बनाई और कैसे आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल तक पहुंचा।