यौन उत्पीड़न के मुलजिम रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना नार्को एनालिसिस कराने के लिए शर्त रखी है। उनका कहना है कि "मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को भी ये टेस्ट कराने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो कॉल करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करें। मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं इसके लिए भी तैयार हूं।" भाजपा सांसद ने यह बात रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कही।
मुलजिम बृजभूषण शरण नार्को टेस्ट को तैयार, लेकिन शर्त ये है...
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपना नार्को टेस्ट कराने को तैयार है, लेकिन उन्होंने कुछ शर्त भी रखी है। जानिए क्या है वो शर्त। भाजपा सांसद ने यह भी दावा किया कि 2014 में वो राजनीतिक छोड़ रहे थे लेकिन अमित शाह ने उन्हें रोक दिया।

आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह