loader

हर्ष मंदर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट नाराज

बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरदार ढंग से वायरल हुआ। आरोप लगाया कि इस वीडियो में सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर एक भाषण के दौरान यह कह रहे हैं कि अब फ़ैसला संसद या सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगा बल्कि सड़कों पर होगा। मंदर ने यह भाषण नागरिकता क़ानून के विरोध में जामिया में हो रहे धरने के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए दिया था। 

हर्ष मंदर ने बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयानों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयानों के कारण दिल्ली में दंगे हुए। 

याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हर्ष मंदर के भड़काऊ भाषण का मुद्दा उठाया। मेहता ने मंदर की ओर से दायर की गई याचिका पर भी आपत्ति जाहिर की। मेहता ने कहा, ‘हर्ष मंदर ने अपने भाषण में कहा है, ‘हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है।’ मेहता ने कोर्ट को बताया कि नागरिकता क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान यह भाषण दिया गया। 

ताज़ा ख़बरें

इस पर चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) एस.ए. बोबडे ने हर्ष मंदर के वकील से कहा, ‘आपने सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ बयान दिया है। हम अभी आप को नहीं सुनेंगे। अगर हर्ष मंदर सुप्रीम कोर्ट के बारे में ऐसा सोचते हैं तो पहले हमें इस बारे में फ़ैसला करना होगा।’ कोर्ट ने कहा कि हर्ष मंदर की ओर से दायर याचिका को तब तक नहीं सुना जायेगा जब तक अदालत उनके द्वारा न्यायपालिका को लेकर की गई टिप्पणी के मामले का निपटारा नहीं कर लेती। 

मेहता ने हर्ष मंदर के भाषण को अपमानजनक और भड़काने वाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने मंदर का नाम असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक याचिका से निकाल दिया था।

सुनवाई के दौरान मंदर के वकील ने इस बात से इनकार किया कि उनके मुवक्किल ने शीर्ष अदालत के ख़िलाफ़ किसी तरह का अपमानजनक भाषण दिया है। इस पर सीजेआई ने कहा कि उनके भाषण का ट्रांस्क्रिप्शन दिया जाये। अब इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। 

देश से और ख़बरें
जो बात सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कही, वैसी ही कुछ बात बीजेपी के तमाम नेता कह रहे हैं। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि हर्ष मंदर का कहना है कि अब फ़ैसला संसद या सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगा। उनके मुताबिक़ मंदर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या और कश्मीर के मामले में सेक्युलरिज्म की रक्षा नहीं की, इसलिए अब फ़ैसला सड़कों पर होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी हर्ष मंदर के वीडियो को ट्वीट किया और लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट मानवता, समानता और सेक्युलिरज्म की रक्षा नहीं करता...इसलिए न सुप्रीम कोर्ट में, न संसद में फ़ैसला होगा...फ़ैसला सड़क पर होगा।' पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी की नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (एनएसी) के सदस्य और अर्बन नक्सल हर्ष मंदर यह बयान दे रहे हैं। पात्रा ने कहा कि ये हैं असल दंगाई जो लोगों को सड़क पर उतर कर हिंसा करने के लिये उकसा रहे हैं।

क्या कहा हर्ष मंदर ने?

लेकिन क्या वास्तव में हर्ष मंदर ने ऐसा कुछ कहा था जैसा बताया जा रहा है। सुनिये उन्होंने अपने भाषण में क्या कहा - ‘ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं जीती जाएगी। क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट को देखा है, पिछले कुछ वक्त से एनआरसी के मामले में, अयोध्या के मामले में, कश्मीर के मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने इंसानियत, समानता और सेक्युलरिज्म की रक्षा नहीं की है। वहां कोशिश ज़रूर करेंगे, हमारा सुप्रीम कोर्ट है लेकिन फ़ैसला ना संसद, में ना सुप्रीम कोर्ट में होगा।’ इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मौजूद छात्र जमकर तालियां बजाते हैं। 

मंदर आगे कहते हैं, ‘इस देश का क्या भविष्य होगा, आप लोग सब नौजवान हैं, आप अपने बच्चों को किस तरह का देश देना चाहते हैं, यह फ़ैसला कहां होगा, एक - सड़कों पर होगा, हम लोग सब सड़कों पर निकले हैं।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें