अग्निपथ स्कीम के खिलाफ नया आंदोलन नई रणनीति के सामने आने जा रहा है। अभी तक इसके खिलाफ आंदोलन की कमान युवा संगठनों, छात्र संगठनों के पास थी। अब इसकी कमान किसान नेता और पूर्व सैनिकों का संगठन संभालने जा रहे हैं। दूसरी तरफ अग्निपथ योजना के लिए युवकों के आवेदन जिस तरह आए हैं, उससे सरकार उत्साहित है। लेकिन इस आंदोलन ने बेरोजगारी की जिस भयावहता को बयान किया है, वो सरकार के लिए चिन्ता का सबब नहीं है, यह हैरानी की बात है।
अग्निपथः फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट, क्या साथ देंगे युवक और किसान
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अग्निपथ योजना के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू होने जा रहा है। इस बार किसान संगठनों और पूर्व सैनिकों के संगठन ने आंदोलन की पहल की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी समर्थन दिया है। बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में जिस तरह से इस योजना को लेकर हिंसा हो चुकी है, उसे देखते हुए क्या लगता है कि किसान और युवक इस आंदोलन का समर्थन करेंगे। क्या जनता भी इस आंदोलन का महत्व समझते हुए इसे समर्थन देगी। पढ़िए यह रिपोर्ट।
