सुप्रीम कोर्ट ने 2007 के अजमेर दरगाह बम धमाके के मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दरगाह शरीफ के खादिम और शिकायतकर्ता सैयद सरवर चिश्ती की विशेष अनुमति याचिका यानी स्पेशल लीव पिटिशन पर जारी किया गया है। इस याचिका में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की विशेष अदालत द्वारा 7 आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने 3 अक्टूबर 2025 को यह नोटिस जारी किया।