लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आधिकारिक फेसबुक पेज को शुक्रवार शाम निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद उनकी पार्टी ने तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि बाद में उनके पेज को बहाल (रीस्टोर) कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव का पेज "हिंसक यौन सामग्री" पोस्ट करने के आरोप में निलंबित किया गया। तमाम उदाहरणों से साफ है कि दक्षिणपंथी पेज दिन-रात समाज को बांटने वाली ज़हरीली पोस्ट प्रचारित करते रहते हैं, फेसबुक की कंपनी मेटा उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। मेटा की कोई नीति नहीं है, लेकिन सरकार के कहने पर वो कार्रवाई करती है।
अखिलेश का फेसबुक पेज सस्पेंड, सपा ने कहा- अघोषित इमरजेंसी, 1400 पोस्ट सरकार ने हटवाई
- देश
- |
- |
- 11 Oct, 2025
Akhilesh Yadav Facebook Page: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज शुक्रवार शाम को निलंबित कर दिया गया। हालांकि भारत में तमाम दक्षिणपंथी संगठन खुलेआम नफरत फैला रहे हैं लेकिन मेरा उन पर कार्रवाई नहीं करता।
