लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आधिकारिक फेसबुक पेज को शुक्रवार शाम निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद उनकी पार्टी ने तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि बाद में उनके पेज को बहाल (रीस्टोर) कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव का पेज "हिंसक यौन सामग्री" पोस्ट करने के आरोप में निलंबित किया गया। तमाम उदाहरणों से साफ है कि दक्षिणपंथी पेज दिन-रात समाज को बांटने वाली ज़हरीली पोस्ट प्रचारित करते रहते हैं, फेसबुक की कंपनी मेटा उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। मेटा की कोई नीति नहीं है, लेकिन सरकार के कहने पर वो कार्रवाई करती है।