विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मेवात क्षेत्र में हुई झड़पों के खिलाफ बुधवार 2 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। वीएचपी और बजरंग दल ने बुधवार शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई है। दक्षिणपंथी संगठन बुधवार को नोएडा में एक ''बड़ा प्रदर्शन'' भी करेगा। विहिप के प्रचार प्रमुख राहुल दुबे ने कहा कि विरोध मार्च सेक्टर 21ए के नोएडा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौक तक जाएगा, जहां पुतला जलाया जाएगा।
धारा 144 के बावजूद VHP की मानेसर में आज महापंचायत, जगह-जगह प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
गुड़गांव में धारा 144 अभी लागू है। जिले में तनाव भी है। इसके ूबावजूद विश्व हिन्दू परिषद ने बुधवार 2 अगस्त को मानेसर में महापंचायत बुलाई है। मानेसर उसी विवादित मोनू मानेसर का इलाका है। वीएचपी नोएडा में विरोध जुलूस निकालने जा रही है। इन दोनों कार्यक्रमों से तनाव और बढ़ सकता है। वीएचपी बुधवार को दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है।

मोनू मानेसर का फाइल फोटो।