दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल पर कथित किडनी रैकेट की रिपोर्ट द टेलीग्राफ लंदन ने प्रकाशित की है। एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने अवैध किडनी रैकेट के लिए दिल्ली के निजी अस्पताल को जिम्मेदार ठहराने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के संबंध में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) के निदेशक को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इसकी जांच कराई जाए।
अपोलो अस्पताल में कथित किडनी रैकेटः केंद्र ने दिल्ली सरकार को जांच के लिए कहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
विदेशी मीडिया ने अपोलो अस्पताल दिल्ली के खिलाफ किडनी रैकेट की रिपोर्ट प्रकाशित की है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वो इसकी जांच कराएगी। भारत में पहले भी अस्पतालों का किडनी रैकेट सामने आ चुका है।
