प्रियंका गांधी और अन्य सांसद संसद मार्च करते हुए
बहरहाल, संसद के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है। इसी के साथ एक देश एक चुनाव विधेयक को संसदीय समिति के पास चर्चा के लिए भेज दिया गया है। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में 12 राज्यसभा सदस्यों को नामित किया गया है। ये सदस्य हैं-घनश्याम तिवारी, पी विल्सन, साकेत गोखले, संजय झा, संजय सिंह, के लक्ष्मण, कविता पाटीदार, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, मानस रंजन मंगराज, विजयसाई रेड्डी और भुवनेश्वर कलिता।
अडानी घूसकांड के मुकाबले मोदी सरकार ने एक देश एक चुनाव का मुद्दा फौरन ही पेश कर दिया। कई दलों के कड़े विरोध के बीच, विधेयक को आगे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया, जिन्होंने तर्क दिया कि यह संघवाद को कमजोर करता है।