कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती और अनुच्छेद 35ए समाप्त करने की अटकलों ने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश का सियासी पारा बढ़ा दिया है। ख़बरों के मुताबिक़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही फिर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं। यहाँ इस बात का उल्लेख करना ज़रूरी होगा कि केंद्र में दुबारा नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से जिस मुद्दे लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा हुई है वह है कश्मीर।
अमित शाह ने मोदी सरकार में गृह मंत्रालय संभालते ही कश्मीर को लेकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिये थे। शाह ने कहा था कि उनके एजेंडे पर जम्मू-कश्मीर सबसे अहम है। 30 मई को शपथ लेने के बाद 4 जून को उन्होंने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। बताया गया कि इस बैठक में कश्मीर पर ही बातचीत हुई।
शाह फिर जाएँगे कश्मीर, क्या है मोदी सरकार का प्लान?
- देश
- |
- 4 Aug, 2019
कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती और 35ए समाप्त करने की अटकलों ने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश का सियासी पारा बढ़ा दिया है।
