रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को ईडी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यह सर्कुलर देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए जारी किया जाता है और इसके तहत सभी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया जाता है। उनके ख़िलाफ़ 3,000 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले के मामले में यह सर्कुलर जारी किया गया है। इसके साथ ही ईडी ने अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए 5 अगस्त को नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में तलब किया है। यह समन मुंबई और दिल्ली में अनिल अंबानी से जुड़े 35 से अधिक ठिकानों पर हाल ही में की गई छापेमारी के एक सप्ताह बाद आया है। छापों में कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।