यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने चंदन की मौत की पुष्टि की है। 22 साल का चंदन जिन्दल पंजाब के बरनाला शहर का रहने वाला था। अभी शुरुआती सूचनाओं में कहा गया है कि उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चंदन विनित्सा नैशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र था। 

बता दें कि कल भी एक भारतीय छात्र के मौत की खबर आई थी। नवीन शेखरप्पा नामक यह छात्र कर्नाटक का रहने वाला था। उसकी मौत रूसे के मिसाइल हमले में हुई थी। उस समय वो किसी दुकान पर खाने-पीने का सामान लाने गया था। जब वो लाइन में लगा हुआ था, उसी समय मिसाइल हमला हुआ।