सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं पर हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ओर की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, नरवणे ने शनिवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि लगातार बातचीत के जरिये हम सभी मतभेदों को सुलझा लेंगे।