चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने भी किसी भी आपात हालात से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वी लद्दाख में चुशूल सेक्टर के सामने वाले इलाक़े में चीन के द्वारा अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात करने के बाद भारत के आर्मी चीफ़ मेज़र जनरल एमएम नरवणे और एयर फ़ोर्स चीफ़ आरकेएस भदौरिया ने फ़ॉरवर्ड इलाक़ों का दौरा किया है।
चुशूल के पास सैन्य तैनाती बढ़ा रहा चीन, हालात तनावपूर्ण, भारत भी अलर्ट
- देश
- |
- 8 Sep, 2020
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने भी किसी भी आपात हालात से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) ने एक सीनियर अफ़सर के हवाले से कहा है कि एलएसी पर हालात तनावपूर्ण हैं और दोनों ही ओर से बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा टैंक, बख्तरबंद वाहनों की भी तैनाती की गई है।
मेजर नरवणे ने गुरूवार के अलावा शुक्रवार को भी एलएसी के कुछ फ़ॉरवर्ड इलाक़ों का दौरा किया। जबकि आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख के फ्रंटलाइन एयरबेस का दौरा कर वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया था।