टीआरपी स्कैम में फँसे अर्णब गोस्वामी की जो कथित वाट्सऐप चैट लीक हुई है उनकी वह बातचीत टीआरपी तैयार करने वाली एजेंसी बार्क के तत्कालीन प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ है। कहा जा रहा है कि यह वही वाट्सऐप चैट है जिसे मुंबई पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी पूरक आरोप पत्र के साथ कोर्ट में पेश किया है। वैसे, वह वाट्सऐप चैट तो है कथित तौर पर टीआरपी तैयार करने वाली एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख पार्थो दासगुप्ता और अर्णब गोस्वामी के बीच की, लेकिन उसमें पीएमओ, रजत, ‘AS’, प्रकाश जावड़ेकर जैसे नाम आए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है उस चैट में-
जानिए, अर्णब की लीक हुई वाट्सऐप चैट में क्या है बातचीत?
- देश
- |
- 18 Jan, 2021
टीआरपी स्कैम में फँसे अर्णब गोस्वामी की जो कथित वाट्सऐप चैट लीक हुई है उनकी वह बातचीत टीआरपी तैयार करने वाली एजेंसी बार्क के तत्कालीन प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के साथ है। आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है उस चैट में-
