विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी। इसकी पुष्टि सोमवार को खुद अरविंद केजरीवाल ने की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि, हां हम मुंबई में होने वाली बैठक में जाएंगे और जो भी रणनीति बनेगी उसके बारे में अवगत करा दिया जाएगा।