अशोका विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर अली खान महमूदाबाद को इसलिए गिरफ़्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट लिखी थी। गिरफ्तारी बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की शिकायत के आधार पर हुई, जिसमें प्रोफ़ेसर की पोस्ट को आपत्तिजनक और भ्रामक बताया गया।
अली खान महमूदाबाद हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर और विभागाध्यक्ष हैं। पुलिस के अनुसार, अली खान महमूदाबाद के ख़िलाफ़ शनिवार को सोनीपत के राई क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा उनकी पोस्ट का स्वत: संज्ञान लेने और समन भेजे जाने के बाद की गई। पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े प्रेस ब्रीफिंग और इसमें शामिल महिला अधिकारियों पर टिप्पणी को लेकर सवाल उठाए गए थे। आयोग ने उनकी टिप्पणियों को 'राष्ट्रीय सैन्य कार्रवाइयों को बदनाम करने का प्रयास' माना है।