साइबर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोहों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब उन अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट के नाम पर भी लोगों को ठगना शुरु कर दिया है। अब ताजा मामला सामने आया है कि सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के नाम पर भी लोगों से ठगी करने की कोशिश की जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने एक एडवाजरी जारी कर लोगों को सचेत किया है।
कोर्ट की रजिस्ट्री के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती एक नकली वेबसाइट बनाई गई है। इस नकली वेबसाइट के जरिए हैकर्स आम लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी एकत्र कर रहे हैं। यह फर्जीवाड़े और इसके बाद जारी की गई एडवाइजरी से स्पष्ट है कि जामताड़ा और मेवात से बैठकर दुनियाभर में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोहों का शिकार अब सुप्रीम कोर्ट भी हो गया है।