राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बीजेपी नेता केएन गोविंदाचार्य की इस मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की माँग को खारिज कर दिया। इससे पहले इस मामले में मध्यस्थता विफल रही थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए बनाए गए मध्यस्थता पैनल ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी थी। कोर्ट ने कहा था  कि अब इस मामले में हर दिन सुनवाई होगी। 

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा था कि हम इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर ग़ौर करेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्ष के वकील अपने-अपने मामलों से संबंधित दस्तावेज़ तैयार कर लें जिन्हें आधार बनाकर वे बहस करेंगे।