भारत ने बांग्लादेश के साथ चली आ रही व्यापारिक तनातनी के जवाब में एक बड़ा क़दम उठाया है और बांग्लादेशी सामानों के आयात पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये प्रतिबंध भारत के साथ-साथ भारत से होकर दूसरे देशों में होने वाले बांग्लादेश के निर्यात पर लगाये गए हैं।

केंद्र सरकार ने घोषणा की कि उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के लैंड कस्टम्स स्टेशन और इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट्स के माध्यम से इन सामानों का आयात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कदम बांग्लादेश द्वारा भारतीय सूती धागे और चावल के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है।