भारत के मुख्य न्यायाधीश यानी सीजेआई पर कथित तौर पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर को काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई ने तत्काल प्रभाव से क़ानूनी प्रैक्टिस से निलंबित कर दिया है। 71 वर्षीय किशोर ने सोमवार को कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सीजेआई जस्टिस बी आर गवई पर कथित तौर पर जूता फेंका। इसे बीसीआई ने 'कोर्ट की गरिमा के अनुरूप नहीं' करार दिया। यह निलंबन एडवोकेट्स एक्ट, 1961 और बार काउंसिल रूल्स के उल्लंघन की वजह से है।