दिल्ली दंगों से नाराज़ होकर बंगाली फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। मुखर्जी 2013 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। मुखर्जी ने अपना इस्तीफ़ा पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को भेज दिया है। हालांकि बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि वह अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करेंगी।
जहां कपिल और अनुराग जैसे लोग हों, उस पार्टी में नहीं रहना: सुभद्रा, छोड़ी बीजेपी
- देश
- |
- 2 Mar, 2020
बंगाली फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि वह ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहतीं जिसमें अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेता हों।

मुखर्जी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत सारी उम्मीदों और आशाओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई थी लेकिन दिल्ली में हुई हिंसा ने, घृणा और नफरत के बढ़ते माहौल ने, मुझे परेशान कर दिया है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘आपस में भाई-भाई जैसे लोगों को धर्म के नाम पर एक-दूसरे का गला क्यों काटना चाहिये। मैं 40 से ज़्यादा लोगों की मौत की ख़बर सुनकर बेहद परेशान हूं।’ बहुत सोचने के बाद मैंने पार्टी छोड़ने का फ़ैसला किया है।’ दिल्ली में हुए दंगों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।