देश में ही विकसित जिस कोरोना वैक्सीन को 15 अगस्त तक लोगों को उपलब्ध कराने का शोर मचाया गया था उसके तीसरे चरण का ट्रायल अब शुरू होगा। आईसीएमआर यानी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोनावायरस वैक्सीन को क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण के लिए मंजूरी मिल गई है। अब कहा जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल फ़रवरी तक यह टीका लोगों को लगाने के लिए उपलब्ध हो सकता है।