इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा किसी भी कीमत पर इंफाल से ही शुरू होगी। वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा- "भारत जोड़ो यात्रा किसी भी कीमत पर मणिपुर से शुरू होगी। हम कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ रहे हैं...हम मणिपुर सरकार का फैसला नहीं मानते। हम इस यात्रा का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते। हम मणिपुर को लेकर भी कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहते। यह एक शांतिपूर्ण यात्रा है जो हम कर रहे हैं...हम सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, चाहे हम किसी भी स्तर पर कर सकें। लेकिन हमें पूरा यकीन है कि हम यात्रा मणिपुर से ही शुरू करेंगे...।"
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मामले पर "विचार" हो रहा है और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति "बहुत गंभीर" है।
इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि मणिपुर सरकार ने केंद्र से मंजूरी मांगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे।