बिहार में एसआईआर को लेकर बुधवार को हंगामा तब और बढ़ गया जब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे अदालत में विचाराधीन मामला बताते हुए सदन में चर्चा से इनकार कर दिया। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस मुद्दे ने संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया। इस कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों को कई बार स्थगित करना पड़ा। सदन के बाहर भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में इस पर चर्चा कराने के लिए इंडिया गठबंधन के दल एकजुट हैं।