सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि बिहार में स्पेशल इंटेन्सिव रिविज़न (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 और 13 अगस्त को सुनवाई होगी। उसने याचिकाकर्ताओं की आशंकाओं पर कहा कि अगर बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटते हैं तो अदालत उसमें दखल देगी।