ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच ही बर्ड फ़्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) ने दस्तक दे दी है। केरल के कोट्टयम में इसके तीन मामले सामने आए हैं।
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच केरल में बर्ड फ़्लू के 3 मामले
- देश
- |
- 15 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच ही बर्ड फ़्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) ने दस्तक दे दी है। केरल के कोट्टयम में इसके तीन मामले सामने आए हैं।

कोट्टयम जिले की वेचुर, अयमानम और कल्लार पंचायतों में ये मामले मिले हैं। बुधवार से मुर्गियों और दूसरे पक्षियों को मारने का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि इस वायरस का संक्रमण दूसरे पक्षियों में न फैले।
पिछले हफ़्ते कोट्टयम के पड़ोसी जिले अलप्पुझा में भी बर्ड फ़्लू का मामला सामने आया था। अलप्पुझा में बड़े पैमाने पर मुर्गियों के मरने के बाद इस बात की आशंका जताई गई थी कि कहीं इनकी मौत बर्ड फ़्लू से तो नहीं हुई है। बाद में यह आशंका सही साबित हुई।