कोरोना वायरस के बाद अब एवियन इंफ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का ख़तरा आ धमका है। दिल्ली में भी इस बर्ड फ्लू का मामला आ चुका है। इसके साथ ही अब तक देश के नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू के मामले आ चुके हैं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यो में भी अलर्ट है। एक तरह से कहें तो पूरे देश में इसका डर है। अब तक लाखों पक्षी इस बीमारी से मर चुके हैं।