मुंबई के डोम्बिवली में बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से हथियारों का ज़ख़ीरा बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलकर्णी की दुकान पर छापा मारा था। इस दौरान तकरीबन 180 हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा तलवारें और बंदूकें है। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर बीजेपी नेता कुलकर्णी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। धनंजय कुलकर्णी कल्याण से बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। आरोपों के मुताबिक़, बीजेपी नेता गिफ़्ट आइटम के नाम पर खतरनाक हथियारों की ख़रीददारी करता था। इससे राज्य बीजेपी में खलबली मची हुई है। हथियारों का ज़ख़ीरा ऐसे समय मिला है, जब बीजेपी समेत पार्टियाँ चुनाव की तैयारियों में लगी हैं। इस बरामदगी के बाद बीजेपी की काफ़ी फ़जीहत हुई है।
बीजेपी नेता की दुकान से हथियारों का ज़ख़ीरा बरामद, गिरफ़्तार
- देश
- |
- 16 Jan, 2019
मुंबई के डोम्बिवली में बीजेपी नेता धनंजय कुलकर्णी की दुकान से भारी हथियारों का ज़ख़ीरा बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलकर्णी की दुकान पर छापा मारा था।
