लीजिए, बीजेपी के एक नेता को किसानों के आंदोलन में एक और साज़िश नज़र आ गई! वह साज़िश ऐसी वैसी नहीं है, बल्कि बर्ड फ्लू फैलाने की है! बीजेपी नेता कहते हैं कि प्रदर्शनकारी साज़िश के तहत बिरयानी इसलिए खा रहे हैं कि बर्ड फ्लू फैले।
बर्ड फ्लू फैलाने के लिए बिरयानी खा रहे हैं 'किसान': बीजेपी नेता
- देश
- |
- 10 Jan, 2021
बीजेपी के एक नेता मदन दिलावर को किसानों के आंदोलन में एक और साज़िश नज़र आ गई! वह साज़िश बर्ड फ्लू फैलाने की! बीजेपी के वह नेता कहते हैं कि किसान बिरयानी इसलिए खा रहे हैं कि बर्ड फ्लू फैले।

सिंघु बॉर्डर पर किसान।
सरकार की नीतियों के कई समर्थक किसानों के इस आंदोलन को आतंकवादी, खालिस्तानियों से जुड़े होने जैसे आरोप पहले से ही लगाते रहे हैं। लेकिन अब राजस्थान के बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि देश में 'जो इस तरह का माहौल पैदा करने की साज़िश रच रहे हैं वे आतंकवादी, लुटेरे और चोर हो सकते हैं'। उनके इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है।