राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या चार कम हो गई है। इसके साथ ही ऊपरी सदन में बीजेपी की संख्या घटकर अब 86 हो गई है। और इसके साथ ही एनडीए की संख्या भी अब बहुमत से कम हो गई है। तो सवाल है कि क्या अब मोदी सरकार को ऊपरी सदन में कोई भी बिल पास कराना मुश्किल होगा?
राज्यसभा में भाजपा की सीटें घटकर 86 हुईं, नहीं रहा एनडीए को बहुमत
- देश
- |
- 15 Jul, 2024
संसद के ऊपरी सदन में आख़िर बीजेपी का नेतृत्व वाला एनडीए अब बहुमत से भी दूर कैसे हो गया? जानिए, बीजेपी की सीटें कैसे घटीं।

इस सवाल का जवाब बाद में, पहले यह जान लें कि आख़िर बीजेपी की संख्या क्यों घटी है। शनिवार को 4 मनोनीत सदस्यों- राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी - ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। इन चारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्तारूढ़ पार्टी की सलाह पर गैरदलीय सदस्यों के रूप में चुना था और उसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ औपचारिक रूप से जुड़ गए थे। इनके सेवानिवृत्त होने से भाजपा की संख्या घटकर 86 हो गई और पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की संख्या 101 हो गई। 245 सदस्यीय सदन में मौजूदा सदस्य 226 हैं। 19 पद खाली हैं।