भाजपा का संकल्प पत्र रविवार को जारी हुआ। लेकिन इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा। मोदी ने कहा- "बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे। मध्यम वर्ग के लिए यह चिंता और भी गंभीर है। बीजेपी ने अब 'संकल्प' लिया है कि 75 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को दायरे में लाया जाएगा।"