अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के सरकारी नौकरियों में और प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ देश भर में आवाज़ उठने लगी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि बीजेपी और संघ की विचारधारा आरक्षण के ख़िलाफ़ है। राहुल ने कहा, ‘बीजेपी और संघ एससी और एसटी समुदाय को तरक्की करते देखना नहीं चाहते। वे हमारे संस्थानों के ढांचे को तोड़ रहे हैं। मैं एससी, एसटी, ओबीसी और दलित समुदाय को बताना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत के आरक्षण को ख़त्म करने के सपने को पूरा नहीं देने होंगे।’