स्थानीय निकाय चुनाव में भी क्या बड़े पैमाने पर 'वोट चोरी' हो रही है? कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में स्थानीय निकाय चुनावों में ऐसा ही आरोप लगाया है। दरअसल, बीजेपी ने कुल 122 सीटों में से 91 सीटें यानी क़रीब 75% बिना किसी विरोध के जीत लीं। यानी इन सीटों पर बीजेपी के ख़िलाफ़ कोई उम्मीदवार नहीं था और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऐसा इसलिए हुए क्योंकि कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म खारिज कर दिए गए। कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव आयोग की मदद से ‘चुनाव हाईजैक’ करने का आरोप लगाया है और नामांकन फॉर्मों को रद्द किए जाने को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।