रिया चक्रवर्ती के 'मीडिया ट्रायल' और 'विच हंट' के ख़िलाफ़ बॉलीवुड हस्तियों सहित 2500 से ज़्यादा लोगों और 60 से ज़्यादा संगठनों ने खुला ख़त लिखा है। भारतीय समाचार मीडिया को संबोधित इस ख़त पर हस्ताक्षर करने वालों में सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, गौरी शिंदे, अदिति मित्तल आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि 'रिया को फँसाओ' नाटक खेला जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपों का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया है। वह फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।