एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन ने आज 9 मार्च को बॉलीवुड को स्तब्ध कर दिया। तमाम लोगों को आज गुरुवार सुबह यह खबर मिली और लोग सुबह से ही सतीश को तरह-तरह से याद कर रहे हैं। अचानक हुई इस मौत ने हिंदी फिल्म उद्योग को झकझोर कर रख दिया। कई कलाकारों ने एक्टर के साथ अपनी यादें सांझा कीं। अधिकांश ने अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया फिल्म में 'कैलेंडर' की शानदार भूमिका के लिए सतीश कौशिक को याद कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
हास्य अभिनेता सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड स्तब्ध
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बॉलीवुड में 9 मार्च की सुबह अच्छी खबर लेकर नहीं आई। सतीश कौशिक के अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड आज गुरुवार को शोकाकुल है। उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही इस अभिनेता की मौत हो गई।

सतीश कौशिक