भारत और दुनिया भर की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट और घटनाक्रमों की जानकारी आपको यहां मिलती रहेगी। इसमें भारत-पाकिस्तान तनाव, राजनीति, अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं।
यूएस राष्ट्रपति ट्रंप
भारत=पाकिस्तान संघर्ष विराम की सहमति के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से इसका उल्लंघन किया गया। जम्मू कश्मीर के कई शहरों से विस्फोट की सूचनाएं हैं। रॉयटर्स और अन्य न्यूज एजेंसियों ने अधिकारियों, लोकल लोगों के हवाले से बताया कि श्रीनगर और जम्मू में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू के ऊपर रात के समय आसमान में चमक दिखाई दी, जो पिछली शाम को हुई घटनाओं की तरह ही थीं। यानी शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने जो ड्रोन छोड़े थे, उसी तरह शनिवार रात को भी हुआ। इस घटना की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात इस संबंध में बयान जारी किया।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रात में ट्वीट किया- यह कोई युद्ध विराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में हवाई रक्षा इकाइयों ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।
जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ और नगरोटा के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के कई अन्य जिलों में ड्रोन को रोका गया है। कठुआ और नगरोटा में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और हवाई हमले के सायरन भी सुने गए हैं। गुजरात के कच्छ, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ड्रोन देखे गए हैं।
पंजाब में पटियाला जिला प्रशासन और रूपनगर जिला प्रशासन ने भी पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सीमावर्ती जिलों में गोलाबारी फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा, कई स्थानों पर ड्रोन देखे जाने के साथ हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। राजस्थान के जैसलमेर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका के दखल के बाद शनिवार शाम को युद्ध विराम हो गया। इसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की। भारत की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (@realDonaldTrump) ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और बेहतरीन खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।"
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के साले हाफिज मोहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अजहर उन पांच आतंकवादियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर नामक इस हमले में लश्कर-ए-तैबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों को निशाना बनाया गया। टारगेट में नौ स्थलों में से पांच पीओके में थे (मुजफ्फराबाद और कोटली में दो-दो स्थल और भीमबेर में एक), और चार पाकिस्तान में (सियालकोट में दो, मुरीदके और बहावलपुर में एक-एक)।
1. मुदस्सर खादियन खास, उर्फ मुदस्सर, उर्फ अबू जुंदाल: लश्कर-ए-तैबा से जुड़ा हुआ, वह मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था।
2. हाफिज मुहम्मद जमील: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ, वह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला है। सूत्रों के अनुसार, वह बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी था और कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में शामिल था।
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर, उर्फ उस्ताद जी, उर्फ मोहम्मद सलीम, उर्फ घोसी साहब: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ, वह भी मसूद अजहर का साला है और आतंकी संगठन के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था। वह आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित है और कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में भी शामिल था।
4. खालिद उर्फ अबू अकाशा: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। वह कथित तौर पर अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था।
5. मोहम्मद हसन खान: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकी मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर है। सूत्रों के मुताबिक, उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में भी अहम भूमिका निभाई है।
सेना ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत मार गिराया गया।
जम्मू में बीएसएफ चौकियों पर पाकिस्तान की अकारण गोलीबारी के जवाब में सीमा सुरक्षा बल ने "उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा"। बीएसएफ जम्मू ने कहा, "अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। भारत की संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प अडिग है।"
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद एक मिसाइल जैसी वस्तु डल झील के अंदर गिरी। यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। सेना पता लगा रही है कि ये मिसाइल थी या कोई पाकिस्तानी ड्रोन था।
सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारत ने शुक्रवार-शनिवार देर रात में चार प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेसों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिससे सैन्य प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। लक्षित एयरबेसों में रावलपिंडी में नूर खान, चकवाल में मुरीदके और शोरकोट में रफीकी शामिल हैं। सेना ने लिखा है- भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।
जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में राजौरी के एडीसी राजकुमार थप्पा की दर्दनाक शहादत हो गई। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने जवाबी हमला शुरू किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इस बीच अमृतसर के खासा कैंट में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला हुआ जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सेना ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
राजौरी में शहीद एडीसी राजकुमार थप्पा (सफेद सर्कल में)।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा है- राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जानमाल के नुकसान पर दुख और सदमे को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी जम्मू कश्मीर सरकार के अधिकारी की शहादत पर दुख जताया है और हमले की निन्दा की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी करते हुए चीन ने मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा, "हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का दृढ़ता से आग्रह करते हैं जिससे तनाव और बढ़ सकता है। यह भारत और पाकिस्तान दोनों के बुनियादी हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी यही चाहता है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है।"
बीबीसी के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने घोषणा की है कि उसने भारत पर जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन बुनयान मरसूस शुरू किया है। पाकिस्तान ने अपनी ब्रीफिंग में कहा कि भारत ने हमारे तीन हवाई अड्डों को भारत ने निशाना बनाया है। जिसमें रावलपिंडी का नूर खान हवाई अड्डा शामिल है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एयरमैन को नोटिस (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। यह निलंबन 9 से 14 मई तक प्रभावी है। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि बंद सूची में आदमपुर, अंबाला, अवनतिपुर, नलिया और उत्तरलाई को भी शामिल किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि हेलीकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री ने बुलाई अहम बैठक: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल हुए।
पाकिस्तान के हमले: श्रीनगर में शनिवार सुबह जोरदार धमाकों की खबरें आईं। श्रीनगर एयरपोर्ट के पास लगभग 11:45 बजे दो बड़े धमाके हुए, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई और दहशत फैल गई।
तनाव कम करने के संकेत: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि अगर भारत आगे हमले रोकता है तो इस्लामाबाद तनाव कम करने पर विचार कर सकता है। डार की बातों की पुष्टि एक अन्य पाकिस्तानी मंत्री ने भी की, जबकि दोनों देशों की सेनाएं अब एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही हैं।
भारत ने झूठी जानकारी खारिज की: विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को भारत-पाक तनाव पर जानकारी दी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे दावों को खारिज किया। भारत ने इन दावों को दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार करार दिया।
पाक का हमला विफल: रक्षा अधिकारियों के अनुसार भारतीय सेना ने सुबह 5 बजे उत्तरी और पश्चिमी भारत पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले को विफल कर दिया। इसके तुरंत बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हमले किए। नियंत्रण रेखा (LoC) पर अब भी गोलीबारी जारी है।
ड्रोन देखे गए: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत में बारामुला से लेकर भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। जिन इलाकों में ड्रोन देखे गए उनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कच्छ का कूर्बेट और लखी नाला शामिल हैं।
पाक का दावा: पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने उसके तीन एयरबेस – नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट, झंग) – को निशाना बनाया। हालांकि पाकिस्तान ने कहा कि उसके सभी एयरफोर्स संसाधन सुरक्षित हैं। पाकिस्तान ने "बुनयान अल-मरसूस" नामक जवाबी अभियान शुरू किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर हमले की अफवाह खारिज: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शनिवार सुबह सामान्य संचालन में लौट आया। बढ़ी हुई सुरक्षा के बीच यात्रियों को परामर्श जारी किया गया।
32 हवाईअड्डे बंद: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन एजेंसियों ने 9 मई से 14 मई 2025 तक भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों के 32 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है।
देश के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि भारत ने फैसला किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को देश के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है। पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि यदि भारत आगे हमले बंद कर दे तो वह तनाव कम करने पर विचार करेगा, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर इस समय तीनों भारतीय सैन्य प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान भी इस बैठक में मौजूद हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, अगर भारत रुके तो हम भी तनाव कम कर देंगे। एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि गेंद अब भारत के पाले में है। अगर भारत आगे हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इशाक डार ने यह भी संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान भी हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है क्योंकि पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात भारत में 26 ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने रात भर में छह प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेसों पर सफलतापूर्वक हमला किया- रावलपिंडी में चकलाला, चकवाल में मुरीद, शोरकोट में रफीकी, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियान।
गृह मंत्रालय का आदेश: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को सामुदायिक जागरूकता अभियानों के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज़ का उपयोग करने से बचने के लिए एक सलाह जारी की है। बता दें कि वो न्यूज़ चैनल जिन्होंने सायरन का इस्तेमाल किया: आज तक, इंडिया टुडे, एबीपी, एनडीटीवी, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक आदि। इन चैनलों पर गलत खबरें देने का आरोप पहले से ही है। इस बीच द वायर की वेबसाइट फिर से ठीक ढंग से चलने लगी है। द वायर के संस्थापक ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी साइट को ब्लॉक कर दिया गया है।
पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह श्रीनगर में दो भीषण विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के पास करीब 11.45 बजे दो भीषण विस्फोटों की आवाज सुनी गई। उन्होंने बताया कि विस्फोटों के कारण लोगों में दहशत फैल गई, क्योंकि शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खबर है कि डल झील में भी कुछ वजनी चीज आकर गिरी है। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में सायरन की आवाज भी सुनी गई। इससे पहले, शुक्रवार रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान द्वारा कई स्थानों पर किए गए ड्रोन हमलों को विफल करने के कुछ घंटों बाद सुबह में शहर में कई विस्फोट हुए। हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से बात की और दोनों पक्षों को तनाव कम करने तथा किसी भी गलत अनुमान को रोकने के लिए सीधे संवाद बहाल करने की जरूरत पर बल दिया। विदेश मंत्री रुबियो ने भविष्य में संघर्षों को टालने में मदद के लिए रचनात्मक बातचीत को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन की भी पेशकश की।