भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि छह शीर्ष पहलवानों की शिकायतों की "अब तक की जांच" के आधार पर, सिंह पर "मुकदमा चलाया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) लागू करना; 354 ए (यौन उत्पीड़न); और 354 डी (पीछा करना) जैसे आरोप हैं। चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि एक मामले में तो सिंह का उत्पीड़न "बार-बार और जारी" था।
बृज भूषण ने छेड़छाड़ की, पीछा कियाः दिल्ली पुलिस की चार्जशीट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने महिला पहलवानों के आरोपों को चार्जशीट में दोहराया है। पुलिस ने कहा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों का पीछा किया, छेड़छाड़ की। इन पर मुकदमा चलाया जाएगा।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह