अमित शाह
एक सवाल के जवाब में मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने द वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की "पुष्टि" की है। उन्होंने कहा- “पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति था।'' बता दें कि वाशिंगटन पोस्ट ने कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट भी छापी थी, जिसमें अमित शाह की ओर इशारा किया गया था। लेकिन तब वो रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से थी। अब उसकी पुष्टि कनाडा के विदेश मंत्री ने कर दी है।